
देहरादून। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता यानी एएनएम के 824 पदों की भर्ती का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। जल्द ही बोर्ड चयनित अभ्यर्थियों की सूची स्वास्थ्य विभाग को सौंपेगा। इसके बाद जिलावार तैनाती की जाएगी।
सोमवार को बोर्ड के सचिव अरविंद सिंह पांगती ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं पदों का परिणाम घोषित किया है। बोर्ड ने 15 मार्च 2022 को स्वास्थ्य विभाग में 824 पदों की विज्ञप्ति प्रकाशित कर आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी। 30 नवंबर से 20 दिसंबर
2022 तक वर्षवार मेरिट और वरिष्ठता पर अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया गया।
इसमें अल्मोड़ा जिले में 54, चंपावत में 21, देहरादून में 46, हरिद्वार में 65, नैनीताल में 31, पौड़ी में 35, पिथौरागढ़ में 56, टिहरी में 66, यूएसनगर में 33, उत्तरकाशी के 35 अनारक्षित पदों पर चयन किया गया। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डीएस रावत ने बताया, चयनित अभ्यर्थियों की सूची शीघ्र विभाग को उपलब्ध कराई जाएगी।