
हल्द्वानी नगर निगम सभागार में संत रविदास की जयंती बामसेफ के तत्वाधान में धूमधाम से मनाई गई, उक्त जयंती समारोह में विभिन प्रकार से सामाजिक संगठनों के लोगो ने प्रतिभाग किया। रविदास की प्रमिता में माल्यार्पण के बाद कार्यक्रम की विधिवत सुरुआत की गई। वक्ताओं द्वारा समाज मे संत रविदास के योगदान को याद किया गया तथा उनकी विचारधारा को अंगीकृत करने का आह्वाहन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता Dr दीवान राम, संयुक्त निदेशक, स्वास्थ विभाग सेवा निवृत्त, द्वारा की गई। D K सिंह मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थे। कार्यक्रम में RK गौतम राज्य अध्यक्ष बामसेफ, देवेंद्र कुमार राज्य महासचिव, मनोज आर्या, राज्य उपाध्यक्ष बामसेफ, सुदेश गौतम राज्य अध्यक्ष mkkm, दीपक चनीयल खीम राम KC आर्या नीरू कपूर, RR आर्या, BR Baudh, Dr ईस्वर सिंह, Dr सचिन कुमार आदि लोग उपस्थित थेहल्द्वानी नगर निगम सभागार में संत रविदास की जयंती बामसेफ के तत्वाधान में धूमधाम से मनाई गई, उक्त जयंती समारोह में विभिन प्रकार से सामाजिक संगठनों के लोगो ने प्रतिभाग किया। रविदास की प्रमिता में माल्यार्पण के बाद कार्यक्रम की विधिवत सुरुआत की गई। वक्ताओं द्वारा समाज मे संत रविदास के योगदान को याद किया गया तथा उनकी विचारधारा को अंगीकृत करने का आह्वाहन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता Dr दीवान राम, संयुक्त निदेशक, स्वास्थ विभाग सेवा निवृत्त, द्वारा की गई। D K सिंह मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थे। कार्यक्रम में RK गौतम राज्य अध्यक्ष बामसेफ, देवेंद्र कुमार राज्य महासचिव, मनोज आर्या, राज्य उपाध्यक्ष बामसेफ, सुदेश गौतम राज्य अध्यक्ष mkkm, दीपक चनीयल खीम राम KC आर्या नीरू कपूर, RR आर्या, BR Baudh, Dr ईस्वर सिंह, Dr सचिन कुमार आदि लोग उपस्थित थे