
अल्मोड़ा 18 फरवरी, 2023 को नेहरू युवा मंडल बेवर, इटावा के अध्यक्ष अनुज कुमार ने बताया कि जनपद के सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर खेल मैदान में कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित गांधी शिल्प बाजार का उद्घाटन रविवार शाम 6:00 बजे सांसद अल्मोड़ा अजय टम्टा द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि गांधी शिल्प बाजार में देशभर के शिल्पी अपनी कला का 10 दिनों तक प्रदर्शन करेंगे जिसमें वह अपने सामान की बिक्री व प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने अल्मोड़ा की जनता से भारी तादाद में बाजार में पहुंचकर भारतीय कला का लाभ उठाने की अपील की है