स्याल्दे (अल्मोड़ा) पुरानी पेंशन बहाली के संदर्भ में 26 फरवरी 2023 को कुमाऊं मंडल की हल्द्वानी रैली को लेकर जनपद अल्मोड़ा के स्याल्दे विकास खंड स्तरीय बैठक देघाट में आयोजित हुई। जिसमें हल्द्वानी रैली को लेकर जन जागरूकता लाने, सभी को जोड़ने, एवम अधिकाधिक संख्या में हल्द्वानी पहुंचने हेतु चर्चा हुई। सभी ने तन मन धन से पेंशन रैली को सफल बनाने के लिए सहयोग करने की बात कही। 26 फरवरी से पूर्व क्षेत्र वार एन पी एस पीड़ित साथियों से संपर्क किया जाएगा। इस हेतु विभिन्न क्षेत्र प्रभारी समितियों का गठन किया गया। मान सिंह रावत के संचालन एवम संयोजन तथा नवीन जोशी की अध्यक्षता में बैठक में द्वारिका प्रसाद सुंदरियाल, भारत भूषण जोशी, गोपाल रावत, दिनेश तिवारी, पंकज बहुगुणा, हरीश रजवार, दिनेश पंत धीरेन्द्र चौहान, नारायण मेहरा शंकर बिष्ट सहित दर्जनों लोगों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया।