अल्मोड़ा, 22 अगस्त 2021- अल्मोड़ा के गांधी पार्क में आशा कार्यकत्री रक्षाबंधन के पर्व के दिन भी आंदोलन में बैठी रहीं।स्थाई कार्य व नियमित मानदेय सहित कई मांगों को लेकर आशा कार्यकत्री पिछले दो सप्ताह से आंदोलन पर है। आशा कार्यकत्रियों ने कहा कि अपने भाईयों की कलाई में राखी बाधने के बजाय वह आंदोलन पर अड़ी है।और आगे भी इसी तरह आंदोलन जारी रखेंगी अगर जल्दी ही उनकी मांगें पूरी नही हुई तो उग्र आंदोलन किया जायेगा।धरने में आनन्दी महरा, विजय लक्ष्मी, किरन साह आदि मौजूद थे।