
अल्मोड़ा अल्मोड़ा के नमित कुमार शर्मा और ग्राम जोस्यूड़ा नैनीताल निवासी तेज प्रकाश जोशी को युवा शोध सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी, शिमला व वि०वि० मण्डल संचालित कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, अक्कलकुवा, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में 11एवं 12 फरवरी को शिमला में आयोजित द्विदिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में दिया गया। नमित कुमार शर्मा को यह सम्मान अक्षयवट: विचार और विश्लेषण पुस्तक के लिए जबकि तेज प्रकाश जोशी को कुइयांजान उपन्यास का वस्तु निरुपण पुस्तक के लिए दिया गया। दोनों ही पुस्तकें नासिरा शर्मा के उपन्यासों क्रमशः अक्षयवट और कुइयांजान पर आधारित शोध पुस्तकें हैं।
नमित कुमार शर्मा और तेज प्रकाश जोशी सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के कुलपति प्रो० जगत सिंह बिष्ट के निर्देशन में शोध कार्य कर रहे हैं। नमित ‘यशपाल के कथासाहित्य में स्त्री ‘ जबकि तेज प्रकाश ‘भीष्मसहानी और यशपाल के उपन्यास साहित्य का तुलनात्मक अध्ययन ‘ विषय पर शोध कार्य कर रहे हैं।
नमित कुमार शर्मा वर्तमान में राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, बलुवाकोट, पिथौरागढ़ में सहायक अध्यापक (एल०टी०) हिंदी के पद पर कार्यरत हैं। इससे पूर्व वह राजकीय महाविद्यालय गणाई गंगोली, पिथौरागढ़ में 3वर्ष तक नितांत अस्थाई व्यवस्था के तहत शिक्षण कार्य कर चुके हैं। नमित इससे पहले यूजीसी नेट और परीक्षाएं भी उत्तीर्ण कर चुके हैं। उन्हें स्नातक स्तर पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा रजत पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है।
तेज प्रकाश जोशी वर्तमान में श्री गुरु नानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नानकमत्ता,ऊधम सिंह नगर में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर कार्यरत हैं। तेज भी यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं।उनकी इस उपलब्धि पर उनके गुरु और शोध निदेशक प्रो० जगत सिंह बिष्ट और एस०एस०जे० परिसर के समस्त प्राध्यापकों, शोध छात्रों, छात्र नेताओं और परिवारजनों ने हर्ष व्यक्त किया और शुभकामनाएं दीं।