
देहरादून/हल्द्वानी शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए राज्य के 17 शिक्षकों को वर्ष 2022-23 के राज्य स्तरीय शैलेश मटियानी पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। शासन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।
बेसिक के 10, माध्यमिक के 6 और प्रशिक्षण संस्थान से एक शिक्षक शामिल है। इन शिक्षकों में कुमाऊं के 10 शिक्षक हैं। शिक्षा सचिव रविनाथ रमन की ओर से जारी पत्र में कहा गया कि यह पुरस्कार राज्य में शिक्षा के उन्नयन एवं गुणात्मक सुधार के लिए उत्कृष्ट कार्य करने पर दिया जा रहा है।
कुमाऊं से इन्हें किया जाएगा पुरस्कृत
अल्मोड़ा : ताड़ीखेत ब्लॉक के जूनियर हाईस्कूल पौड़ा कोठार में सहायक अध्यापक यशोदा कांडपाल और जीआईसी स्यालीधार में प्रवक्ता डॉ. प्रभाकर जोशी।
बागेश्वर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्रभारी प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र धपोला, राजकीय इंटर कॉलेज कांडा के प्रवक्ता त्रिभुवन चंद्र लोबियाल और जूनियर हाईस्कूल पिंगलों के सहायक अध्यापक सुरेश सती। पिथौरागढ़: राजकीय प्राथमिक विद्यालय भट्टीगांव बेड़ीनाग की
शिक्षक गंगा आर्य और अटल उत्कृष्ट एसएसएस डीडीजे
जीआईसी बड़ावे की सहायक अध्यापक दयवंती। नैनीताल : राजकीय प्राथमिक विद्यालय धुलई भीमताल की डॉ.आशा विष्ट ।
चंपावत : प्राइमरी स्कूल बिसारी के सहायक अध्यापक रवीश चंद्र पचौली।
ऊधमसिंह नगर : राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खटीमा के प्रवक्ता निर्मल कुमार न्योलिया ।