नैनीताल। नगर की प्रतिष्ठित संस्था शिल्पकार सभा की बैठक रविवार को आयोजित की गयी। बैठक में सभा की नई कार्यकारिणी में रमेश चंद्र अध्यक्ष राजेंद्र उपाध्यक्ष, देवेंद्र महामंत्री, बंटू मंत्री व संजय कोषाध्यक्ष बने अध्यक्ष पद पर हुआ चुनाव, बाकी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ
के लिए चुनाव आयोजित किया गया जिसमें रमेश चंद्र आर्य अध्यक्ष
चुने गए जबकि अन्य पदों पर सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए। बता दें कि अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवारों क्रमश: रमेश चंद्र आर्य तथा इंदर लाल ने दावेदारी पेश की जिसमें रमेश चंद्र आर्य को 22 जबकि इंदर लाल को 20 मत हासिल हुए चुनाव में सभा के 42 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके अलावा पूरी लगन उपाध्यक्ष पद पर राजेन्द्र प्रसाद महामंत्री पद पर देवेंद्र प्रकाश, मंत्री पद पर बंटू आये जबकि कोषाध्यक्ष पद पर संजय कुमार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। बैठक में चुनाव का आयोजन चुनाव अधिकारी तथा नगर पालिका के से कार्य करें।
पूर्व पालिकाध्यक्ष श्याम नारायण, के. एल. आर्या तथा प्रो. जीत राम की देख रेख में हुआ। शिल्पकार सभा की इस बैठक का
संचालन सभा के पूर्व महामंत्री रमेश चंद्र ने किया। अंत में नव निर्वाचित अध्यक्ष रमेश चंद्र आर्य ने सभा के सभी सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गयी है उसका वह करेंगे। दूसरी ओर सभा की नई कार्यकारिणी को सभा के सभी सदस्यों ने बधाई देते हुए सभा के हित में कार्य करने का आह्वान किया है और कहा कि यह नई टीम भी बीते वर्षों की तरह टीम भावना कार्य करें!