अल्मोड़ा। सरस्वती शिशु मंदिर शिवाजी नगर खोल्टा के छात्र हर्षित कुमार ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में सफलता पाई है। उन्होंने कक्षा आठवीं के लिए प्रवेश परीक्षा बीते जनवरी में दी थी। मूल रूप से भकुन खोला गरुड़ बागेश्वर निवासी हर्षित के पिता रणजीत कुमार वर्तमान में अल्मोड़ा में प्राइवेट नौकरी करते हैं। माता बबली देवी गृहिणी है।