देहरादून राज्य स्तरीय पुरुष एवं महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता 7 से 10 सितंबर तक खटीमा उधम सिंह नगर में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता के लिए आज गौतम बॉक्सिंग क्लब गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज में चयन प्रक्रिया आयोजित की गई। जिसमें निम्न भार वर्ग में बॉक्सर का चयन किया गया। 46 से 48 किलोग्राम निखिल गुरुंग, 48 से 51 यशपाल, 51-54 संजय, 54-57 जसपाल राणा, 57 से 60 विनय,60 -63 वरुण, 63-67 जुनेद, 67 से 71 रितेश, 71 से 75 भूपेंद्र, 75 से 80 ऋषभ, 80 से 86 सिद्धार्थ खंडूरी, 86 से 92 राहुल राकेश रावत, 92 प्लस सागर सिंह ।
महिला वर्ग में 45 से 48 राधिका, 48 से 50 अमिता, 50 से 52 मुस्कान चौहान, 52 -54 कौशल्या, 54 से 57 कंचन जख्मोला, 57 से 60 आयुषी भट्ट, 60 से 63 सिखा चंद, 63-66 ओसिन पंथ, 66-77 निवेदिता और 81 प्लस में नेहा शर्मा का चयन किया गया। इस अवसर पर देहरादून बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष ब्रिगेडियर पी एस गुरूंग, महासचिव दुर्गा थापा, उपाध्यक्ष कैप्टन बी एस रावत, कोषाध्यक्ष उमेश कुमार मौर्य, सचिव अनिल कंडवाल, नरेश गुरुंग के साथ ही चयन करता अरुण कुमार छेत्री, ललित मोहन कुंवर, पदम गुरुंग, प्रदीप कुमार, नेहा सिंह, संध्या थापा, ए एस कठैत जितेंद्र सिंह बुटोइया उपस्थित रहे !