देहरादून राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय इंटर कॉलेज छरबा देहरादून के द्वारा बाढ़ प्रभावित ग्राम पंचायत छरबा के की गोरखा बस्ती में रेड क्रॉस के माध्यम से राहत सामग्री वितरित करवाई गई। कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र सिंह बुटोइया ने बताया कि 28 अगस्त को स्वयंसेवकों द्वारा बाढ़ प्रभावित बस्ती का सर्वेक्षण किया गया था। आगे भी विद्यालय के सेवित क्षेत्र में एन एस एस द्वारा जागरूकता व सर्वेक्षण अभियान चलाया जाता रहेगा। सर्वेक्षण रिपोर्ट के साथ भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी उत्तराखंड के राज्य महासचिव डॉक्टर एम एस अंसारी से राहत सामग्री हेतु निवेदन किया गया। जिस पर उन्होंने पांच तिरपाल 5 किचन सेट 10 हेल्थ हाइजीन किट व 200 मास्क प्रदान किए थे। जिन्हें आज जिला रेडक्रॉस शाखा देहरादून के सचिव एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सुभाष सिंह चौहान द्वारा वितरित किया गया उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस मानवता का कार्य करता है और किसी भी दशा में जरूरतमंद असहाय व्यक्ति की सहायता करता है। यह कार्य मानवता की सेवा भावना से किया जा रहा है। चौहान ने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए हमें तीसरी लहर से भी सावधान होने की आवश्यकता है। कोरोना महामारी की गाइडलाइन का पालन करते हुए शरीर की प्रतिरोधक क्षमता अवश्य बढ़ानी चाहिए रोजाना योग और शारीरिक व्यायाम का भी अभ्यास नियमित रूप से करना होगा। आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्रधानाचार्य रामबाबू विमल द्वारा प्रदत 50 दर्जन केले बस्ती के सभी घरों में वितरित किए गए बस्ती के लोगों द्वारा एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की गई इस अवसर पर डॉ0 शिफाअत अली, राजेश्वर सिंह चौहान, जाहिद हुसैन, विनोद कुमार पाठक, राहुल थापा, आयशा परवीन, सूरज, सत्यम, प्रत्यक्ष, सोनम, नेहा यादव, तोशी, व वंश ने वितरण में सहयोग किया।