
लोहाघाट (चम्पावत) स्वामी विवेेकानद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लोहाघाट में जी-20 जागरुकता कार्यक्रम की शृंखला में समाज शास्त्र विभाग के द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ0 संगीता गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न भाषण प्रतियोगिता का विषय ‘‘समाज उत्थान में युवाओं की भूमिका‘‘ था। कार्यक्रम की संयोजक डाॅ0 अनीता सिंह तथा संचालन डाॅ0 ममता गंगवार ने किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रियंका चंद, द्वितीय स्थान ऋतिक गहतोड़ी तथा तृतीय स्थान अंकिता फत्र्याल ने प्राप्त किया। गीता तिवारी एवं अजय पाण्डेय को संनत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।
कर्यक्रम में निर्णायक मंडल में डाॅ0 स्वाति जोशी, डाॅ0 बंदना चंद एवं डाॅ0 सुनील कुमार ने भूमिका का निर्वहन किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।