देहरादून। त्यूणी अग्निकांड पर सीएम धामी सख्त हो गये हैं. आज सीएम धामी ने त्यूणी अग्निकांड में राहत एवं बचाव कार्यों में लापरवाही बरतने वाले रेखीय विभाग के कार्मिको पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिये. जिसके बाद जिलाधिकारी सोनिका ने त्यूणी के तहसीलदार और रायगी क्षेत्र के पटवारी को निलंबित कर दिया है. साथ ही जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी देहरादून को त्यूणी अग्निकांड का जांच अधिकारी नामित किया है. साथ ही उन्होंने संपूर्ण घटना की निष्पक्ष मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दिए हैं। तहसीलदार चकराता को अतिरिक्त कार्य सौंपा: कानून गो त्यूणी पर आपदा राहत सम्बन्धी उपकरणों को अध्यावधिक न रखने, समय से उपलब्ध न कराने को लेकर प्रशासनिक आधार पर उनका स्थानान्तरण तहसील चकराता किया गया है. उनकी जगह कानूनगो चकराता को जनहित में तहसील त्यूनी में तैनात किया गया है।