कैथल। जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल द्वारा दिया जा रहा धरना लगातार जारी है। आज धरने का 194 वां दिन है। आज धरने की अध्यक्षता मूलनिवासी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमलकांत वर्मा ने की , उन्होंने धरने पर उपस्थित साथियों को कहा कि इतना लम्बा धरना हमारी एकता का प्रतीक है, यह हमारे बहुत ही ऐतिहासिक भी बन गया क्योंकि इतने दिनों से चल रहे धरने पर अनेक सामाजिक और राजनैतिक और धार्मिक संगठन संगठन धरने में शरीक हो चुके है तथा अनेक बुद्धिजीवी साथी भी धरने पर उपस्थित होते रहे है।
पीपुल्स शोशल एक्शन कमेटी के क्लस्टर कोर्डिनेटर सुभाष जांगड़ा ने कहा कि इस धरने हमारी जीत तय है, क्योंकि इस धरने से एक जीत तो हम जीत चुके है, विभिन्न विचारधारा वाले संगठनों और साथियों में आपसी भाईचारा कायम हुआ है इस जीत की मैं आंदोलनकारी साथियों को बधाई देता हूं जल्दी ही दूसरी जीत भी हमें मिलने वाली है। हरियाणा सरकार और पुलिस प्रशासन को हमारी मांग माननी पड़ेगी और झुठी एफआईआर रद्द करनी पड़ेगी।
अखिल भारतीय किसान सभा के जिला प्रधान महेंद्र सिंह ने कहा सरकार किसानों के साथ न्याय करें और खराब हुई फसलों का मुआवजा शीघ्र दें।
इस अवसर पर उपस्थित सुरेश द्रविड़ ने कहा कि मेरे मुकदमे की सुनवाई अब 11 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में होगी, हालांकि इस केस में बहुत सारे मामलों की सुनवाई एक साथ होगी और सरकार को संविधान विरोधी धारा 124 (A ) राजद्रोह को भी रद्द करना ही पड़ेगा और संवैधानिक अभिव्यक्ति की आजादी को बहाल करना पड़ेगा। संविधान के पक्ष में बात करना राजद्रोह नहीं हो सकता है बल्कि संविधान के पक्ष में काम करना ही असली राष्ट्रवाद है।
आज धरने पर इंद्र सिंह धानिया, रामनिवास मुवाल, कर्मबीर पठानिया,जोरा सिंह, बलवंत सिंह जाखौली, रामचंद्र मलिक, सुखपाल खुराना, रामचंद्र जाखौली, कलीराम प्यौदा, रामदिया कसान, हजूर सिंह सौंगरी, बलवंत सिंह रेतवाल,आभेराम कसान, महेंद्र कोच, बलवंत सिंह जाटान, जगबीर सिंह, राजेश कुमार आदि भी उपस्थित थे ।