अल्मोड़ा। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशन एवं जनपद न्यायाधीश के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के निर्देशानुसार पैरा लीगल वालंटियर युमना प्रशाद, विजय कुमार टम्टा द्वारा दिनांक 9/4/2023 को ग्रामसभा-दन्या में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया शिविर में लोगों को शिक्षा का अधिकार, बाल विवाह प्रतिषेध के बारे में भी जानकारी दी गयी। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशन एवं जनपद न्यायाधीश के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के निर्देशानुसार पैरा लीगल नीलम बिष्ट द्वारा दिनांक 9/4/2023 को ग्रामसभा-गोविंदपुर अमन संस्था के साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में प्रतिभाग किया गया व लोगों को शिक्षा का अधिकार, बाल विवाह प्रतिषेध के बारे में भी जानकारी दी गयी।