चंदौली। ख़बर यूपी से है जहा चंदौली के चकिया कोतवाली अंतर्गत कुदरा गांव में स्थापित भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को बीती रात अराजक तत्वों ने तोड़ दिया। सुबह के वक्त ग्रामीणों ने संविधान निर्माता की प्रतिमा को टुकड़े टुकड़े में बिखरा देख कर उग्र हो गए और पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद पुलिसक्षेत्राधिकारी रघुराज तथा कोतवाल मिथिलेश तिवारी मैं फोर्स मौके पर पहुंच गये व उपजिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद सीओ रघुराज ने ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास किया उन्हें बताया कि जिस तरह से प्रतिमा के कई टुकड़े हुए हैं उससे लगता है प्रतिमा प्राचीन होने के कारण हवा के झोंके के साथ गिरकर टुकड़े टुकड़े हो गई है टूटे हुए प्रतिमा की जगह नई प्रतिमा स्थापित किए जाने की बात पर उन्होंने ग्रामीणों को राजी किया एसडीएम ज्वाला प्रसाद ने बताया कि प्राचीन प्रतिमा की जगह गांव में उसी स्थल अंबेडकर जी की प्रतिमा पुन स्थापित की जाएगी जिसके लिए मूर्ति वाराणसी से लाई जा रही है एक-दो दिन में प्रतिमा स्थापित करा दी जाएगी ग्रामीणों द्वारा नई प्रतिमा स्थापित किए जाने की सहमति के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली इस दौरान एसडीएम ज्वाला प्रसाद सीओ रघुराज कोतवाल मिथिलेश तिवारी सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट…. शमशेर चौधरी