चम्पावत। मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक जनपद चम्पावत द्वारा विगत माह में अपनी ड्यूटी के दौरान मादक पदार्थों की बरामदगी में अहम भूमिका निभाये जाने तथा ड्यूटी के दौरान सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले 06 कर्मियों को नगद पारितोषिक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया किये गये।
01- हे0कानि0 धीरेन्द्र बिष्ट, थाना बनबसा
02-कानि0 गुलाम जिलानी, थाना लोहाघाट (बेस्ट इम्पलोई ऑफ द मन्थ)
03-कानि0 सतीश राणा, कोतवाली चम्पावत
04-कानि0 मुन्ना सिंह, थाना पाटी
05-कानि0 विक्रम सिंह थाना टनकपुर
06-कानि0 सद्दाम हुसैन, साईबर सैल चम्पावत