
भीमताल। मुख्य आयोजक समस्त युवा ग्राम लवेशाल डोब भीमताल द्वारा बाबा साहब की जयंती का कार्यक्रम आयोजन किया गया।आयोजको की यह सोच कि बाबा साहब व बहुजन समाज की जन्म जयंती के कार्यक्रम मुख्य कस्बो नगरों में होते ही रहते हैं ।इन कार्यक्रमों में वे अक्सर वही लोग प्रतिभाग करते हैं जो आंशिक या पूर्णतया जागरूक होते हैं।लेकिन समाज का वह तबका जिनको महापुरुषों की बिचारधारा नहीं पहुचने दी गई है ऐसे लोगो तक बिचारधारा को पहुचाना उनकी शीर्ष प्राथमिकता है।भविष्य में इसी योजना को अमलीजामा पहुचाने हेतु प्रतिबद्ध हैं।आज के कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि डॉ प्रमोद कुमार ,ओ0पी0 डोबवाल रिटायर्ड अधिकारी भारतीय स्टेट बैंक,अधिशासी अभियंता के सी आर्या ,मा0 मोहन राम जी वरिष्ठ बामसेफ कार्यकर्ता मा0 प्रेमप्रकाश डोबवाल ।कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान हेमा आर्या व संचालन मोहित कुमार ने किया। बच्चो द्वारा ऋषिता, चेरी ,आयुष,हितेश,शिखा,अभय,समर्थ अंश प्रियांशु, कमलकिशोर द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम व आर्ट स्केच का प्रस्तुतिकरण किया गया ।आयोजको द्वारा बच्चो को पुरस्कृत भी किया गया। सभी आगन्तुको को बाबा साहब का पोर्ट्रेट भी भेंट किया गया।