कैथल। जन शिक्षा अधिकार मंच का धरना आज 200वें दिन भी जारी रहा जो शिक्षा को धन्ना सेठों के हवाले से बचाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहा है इसमें किसान, मजदूर, कर्मचारी व शिक्षकों के हौसले मजबूत है यदि सरकार शिक्षा व शिक्षक विरोधी कदमों को पीछे नहीं हटती है तो वह इस पड़ाव को 2024 तक भी ले जाएंगे आज के पड़ाव की अध्यक्षता मास्टर रामसरण राविश व बलवंत जाटान ने की धरने को संबोधित करते हुए जयपाल प्यौदा व बलवंत धनौरी ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा ने 13 महीनों के लगभग दिल्ली के बॉर्डर पर देश में कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन चलाया था किसान सरकार की आंदोलन को तारपीडो़ करने की हर प्रकार की उकसावेबाजी से विचलित नहीं हुए व अनुशासनबद्ध होकर एकजुट आंदोलन चलाया आज के कार्यक्रम में आभे राम, हजूर सिंह, महेंद्र कोच, सतबीर, रणधीर सिंह, मियां सिंह, सुखपाल खुराना, बीरबल हावडी, मास्टर शमशेर कालिया आदि लोग उपस्थित रहे।

