
सतपुली (पौड़ी गढ़वाल) सतपुली नगर में पहली बार डाॅ भीम राव अंबेडकर जयन्ती का भब्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम संयोजक रवीन्द्र कुमार शिक्षक के नेतृत्व में रा महाविद्यालय सतपुली के गेट से एक विशाल झांकी निकाली गई जो पूरे नगर में घूमी।तत्पश्चात महाविद्यालय सतपुली में गोष्ठी व विद्यालयी बच्चों की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें कि बहुत सारे विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता में डांस,भाषण,पेंन्टिग व नाटक का मंचन किया गया।एकल डांस में हंस सनराइज चिल्ड्रेन अकेडमी की आराधना प्रथम रा प्रा वि सतपुली की आरूषि द्वितीय तथा हंस सनराइज चिल्ड्रेन अकेडमी की प्रियानी तृतीय रही।समूह नृत्य में हंस सनराइज चिल्ड्रेन अकेडमी सतपुली प्रथम स वि म इन्टर काॅलेज सतपुली द्वितीय तथा न्यू होप चिल्ड्रेन अकेडमी जैथोलगाव तृतीय स्थान पर रहे। पेन्टिंग में ग्रीन पब्लिक स्कूल सतपुली के मोहित नेगी प्रथम हंस सनराइज चिल्ड्रेन अकेडमी सतपुली के रूद्रांश द्वितीय तथा स वि म इन्टर काॅलेज सतपुली की गीतांजलि तृतीय स्थान पर रही।वहीं भाषण में अजय व रद्रांश प्रथम अमन द्वितीय तथा न्यू होप चिल्ड्रेन अकेडमी जैथोलगाव की श्रेया व तनिष्का तृतीय रही।नाटक में सावित्रीबाई फुले की भूमिका में रागिनी प्रथम फातिमा शेख की भूमिका में तनुजा तथा अंबेडकर की भूमिका में विकास प्रथम रहे।साथ ही सभी प्रतिभागियों को मेडल व स्टेशनरी दी गई। निर्णायक मंडल में संगीता बिष्ट, रिचा, आशा नरेन्द्र कनपुडिया तथा सतीश आर्य रहे।मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर अर्जुन सिंह ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर का आधुनिक भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है।हमें उनके विचारों पर चलना है।कार्यक्रम सह संयोजिका जय गंगा ने अपने प्रबोधन में सबका आभार व्यक्त किया।और कहा कि आज जो महिलाएं पढ़ लिख कर उच्च पदों पर हैं सब बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर की बदोलत है।हम सावित्रीबाई फुले ज्योतिबा फुले और बाबा साहेब डॉ अम्बेडकरके योगदान को कभी नहीं भूल सकते।कार्यक्रम में नरेंद्र कनपुडिया डाॅ प्रताप व सचिव विजेन्द्र सिंह ने विचार रखे।इस कार्यक्रम में अरविंद निराला कोषाध्यक्ष रवीन्द्र प्रधान मीडिया प्रभारी तथा धीरेन्द्र माही प्रबंधन की भूमिका में रहे।कार्यक्रम का संचालन न्यू होप चिल्ड्रेन अकेडमी जैथोलगाव के शिक्षक मनोज कुमार ने किया।इस अवसर पर जितेन्द्र कुमार,ताजवर सिंह,प्रदीप,आशीष अमन,न्यू होप चिल्ड्रेन अकेडमी जैथोलगाव,हंस सनराइज चिल्ड्रेन अकेडमी सतपुली ग्रीन पब्लिक स्कूल सतपुली रा प्रा वि सतपुली तथा स वि म इन्टर काॅलेज सतपुली के शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।रा चिकित्सालय सतपुली के चिकित्साधिकारी के नेतृत्व में चिकित्सकीय टीम एंबुलेंस के साथ उपस्थित रही।सतपुली पुलिस ने सुरक्षा में योगदान दिया।इस पूरे कार्यक्रम को कवरेज पत्रकार पुष्पेन्द्र राणा ने किया।