हल्द्वानी। बेरीनाग निवासी भीम कुमार ने पिछले तीस साल से बेरीनाग ग्रामीण इलाकों में निरंतर सामाजिक सेवा और डा. भीमराव अंबेडकर आदर्श स्कूलों के माध्यम से गरीब और असहाय लोगों को शिक्षा की मुख्यधारा में लाने का काम किया है। इस काम का मूल्यांकन अमेरिका की मशहूर कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी ने किया है। इस यूनिवर्सिटी ने बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर समाजोत्थान समिति बेरीनाग के अध्यक्ष भीम कुमार को डाॅक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गई
यह जानकारी मानद उपाधि देने के बाद दिल्ली से हल्द्वानी लौटे डा. भीम कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि तमाम विपरीत आर्थिक परिस्थितियों और भौगोलिक जटिलताओं के बीच वे पिछले तीस साल से चौडमुनिया, बना, खनात, रीठा रेंतोली, दौलावलिया आदि ग्रामीण इलाकों में सामाजिक जागरुकता के साथ ही शिक्षा का व्यापक प्रसार करते रहे हैं। अभी चार स्कूलों के माध्यम से तीन सौ पच्चीस से अधिक बच्चों को जूनियर हाईस्कूल तक की निशुल्क शिक्षा प्रदान करा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि चाणक्यपुरी (दिल्ली) के ताज पैलेस में मानद उपाधि दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में अफ गानिस्तान, इथोपिया समेत कई देशों के उच्चायुक्त मौजूद थे। उन्होंने बताया कि कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर डा. रघुनाथ पराकाल ने उन्हें शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए डाक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की। डा. भीम कुमार को यह उपाधि दिये जाने पर पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, पूर्व सीएम हरीश रावत समेत तमाम राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बधाई दी है।