
नागपुर। पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक 27/04/2023 से ज्योतिबा फुले सामाजिक क्रांति संस्थान रिंगानबोडी नागपुर महाराष्ट्र में आरंभ हो चुकी है ,जिसमे पार्टी की प्राथमिक और सक्रिय सदस्यता की राज्यवार समीक्षा की गई,विगत 2 माह में राज्यवार पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रमों की जानकारी ली गई,साथ ही पार्टी की लीगल सेल,महिला विंग,और आई टी सेल की स्थिति की भी समीक्षा की गई,आगामी समय में विभिन्न राज्यों में होने जा रहे उपचुनाव व अन्य चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई,पहले दिन की बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दयाराम ने की ,संचालन राष्ट्रीय महासचिव हरीश सहारे ने किया,बैठक में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों सहित विभिन्न राज्यों के अध्यक्ष उपस्थित रहे।