795 ग्राम अवैध चरस के साथ 01 तस्कर गिरफ्तार।
चमोली। पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल के नेतृत्व में चमोली पुलिस का नशा तस्करों के प्रति लगातार अभियान चलाया हुआ है, जनपद चमोली को नशामुक्त करने की मुहिम जारी है
पुलिस अधीक्षक चमोली की मुहिम को लेकर चमोली पुलिस लगातार प्रयास कर रही है, पुलिस अधीक्षक द्धारा जनपद के पुलिस उपाधीक्षकों एंव सभी थाना प्रभारियों को नशीले पदार्थ का अवैध तरीके से कारोबार करने वाले एंव युवाओं को नशे की ओर धकेलने वालों के प्रति सघन चैकिंग अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में दिनांक 26/04/2023 को एस0ओ0जी0 चमोली द्धारा मुखबिर की सूचना पर मदन सिंह पुत्र आलम सिंह निवासी ग्राम कनोल थाना व तहसील नन्दानगर घाट जिला चमोली को 795 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरुद् कोतवाली चमोली में मु0अ0सं0 18/23, धारा 08/20 NDPS Act में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष में पेश किया गया है।