
चंपावत। 1*-उ0नि0 स0पु0 सुधाकर जोशी के पुलिस विभाग में 21वर्ष,6 माह, 20 दिवस की नियमित सराहनीय सेवा कर ऐच्छिक सेवानिवृत्ति
*2*-अपर उपनिरीक्षक भगवान राम के पुलिस विभाग में 40वर्ष,11माह, 29 दिवस की नियमित सराहनीय सेवा कर अधिवर्षता सेवानिवृत्ति
*3*-अपर उपनिरीक्षक भूपेन्द्र सिंह जंगपांगी के पुलिस विभाग में 36वर्ष,8माह,10दिवस की नियमित सराहनीय सेवा कर अधिवर्षता सेवानिवृत्ति
*4*-आरक्षी सुरेन्द्र सिंह ठेक के पुलिस विभाग में 21वर्ष,09 दिवस की नियमित सराहनीय सेवा कर ऐच्छिक सेवानिवृत्ति
*5*-आरक्षी अमर सिंह के पुलिस विभाग में 14 वर्ष,05माह,10 दिवस की नियमित सराहनीय सेवा कर अधिवर्षता सेवानिवृत्ति ।
विदाई समारोह के अवसर पर दिनांक: 30-04-2023 को पुलिस लाईन चम्पावत में विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत, देवेन्द्र सिंह पींचा द्वारा क्षेत्राधिकारी महोदय आँपरेशन विवेक सिह कुटियाल की मौजूदगी में सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा उन्हें प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह् भेंट करते हुए पुलिस परिवार की ओर से उनके सेवानिवृत्त जीवन के सुखद, शांतिमयी एवं भविष्य में अच्छे स्वास्थ्य व सुखद पारिवारिक जीवन की कामना करते हुए भावभीनी विदाई दी गई एवं उनके द्वारा पुलिस विभाग को दी गई सेवाओ एवं इनकी कर्तव्य परायणता व ईमानदारी की सराहना की गई।
उक्त विदाई समारोह के अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन महेश चन्द्रा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चम्पावत योगेश चन्द्र उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक एलआईयू सुन्दर सिह घघंरिया सहित पुलिस लाईन/पुलिस कार्यालय व अन्य अधिकारी/कर्म0 गण मौजूद रहे।