हल्द्वानी। आज दिनांक 5 मई 2023 को डॉ0 बी0 आर0 अंबेडकर जन्म दिवस समारोह समिति हल्द्वानी जनपद नैनीताल द्वारा बोधिसत्व तथागत गौतम बुद्ध के 2586 वें जन्म दिवस का विशाल एवं बृहद आयोजन हल्द्वानी के तिकोनिया में मुंशी राय बहादुर हरिप्रसाद टम्टा पार्क में किया गया आयोजन का प्रारम्भ बोद्धिसत्य तथागत गौतम बुद्ध की विशाल करुणामय प्रतिमा का माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करके विश्व में शांति के संदेश स्वरूप बुद्ध वंदना का सुमधुर उच्चारण एवं वंदना द्वारा किया गया राष्ट्रीय भारत की पावन धरा से संपूर्ण विश्व में शांति एवं करुणा का संदेश देने के लिए प्रमुख नागरिकों की उपस्थिति इस प्रकार रही वीरेंद्र कुमार टम्टा,दीप दर्शन आर्य,बिपिन बिहारी,दीपक चन्याल,दुर्गा प्रसाद,विजय कुमार, डी आर आर्य,मुकेश बौद्ध, चेतराम सागर,प्रकाश बेरी, सुनीता आर्य,राधा आर्य,वैजनती चन्याल,यशोदा वर्मा,मीना आर्य, जी आर टम्टा,सुंदरलाल बौद्ध हरीश लोधी,अमित,किशन राम, एच आर टम्टा,किशोरी लाल आदि लोग उपस्थित थे।