हजारीबाग। दिनांक 5/5/23 को ज्ञान ज्योति मार्केट, हजारीबाग में गौतम बुद्ध स्वागत समिति के तत्वावधान में महामना गौतम बुद्ध जयंती समारोह आयोजित किया गया। समारोह के आरंभ में मू. कुशवाहा निशांत कु सिंहा के साथ सभी ने बुद्ध वंदना एवं त्रिशरण का पाठ किया । इस कार्यक्रम में मूलनिवासी सभ्यता संघ के कलाकारों मू. दीपक दास , मू. प्रो. सुबोध दास, मू. स्नेही जी के टीम के कलाकारों ने बुद्ध के धम्म् यानि विचारधारा एवं संविधान की मूल भावना पर अति सुन्दर प्रस्तुति गीत संगीत के माध्यम से भारतीय संविधान सम्मान सुरक्षा संवधॅन महाजन जागरण अभियान कार्यक्रम किया । इस कार्यक्रम में सरिता प्रकाश, कुशवाहा निशांत कु सिंहा, मू रीना सिन्हा, मू झम्मन महतो, मू कौलेश्वर दास, मू बी एन दास, मू सत्येंद्र दास सपरिवार, मू अमित भारती, मू धनेश्वर रजक, मू दिव्या भारती, मू अलका कुमारी , अजीत देव, दिनेश कुमार सपरिवार, इन्द्रनारायण कुशवाहा सपरिवार, जयनारायण कुशवाहा, बसंत नारायण मेहता , प्रोफेसर राजेंद्र यादव, सूरज कुमार, सुरेश कुशवाहा, सूरज देव, रानी देव, नारायण महतो, प्रभु दयाल कुशवाहा, त्रिभुवन कुशवाहा, हुलास कुशवाहा, सुधीर कुमार, नरेश कुशवाहा, महेश कुशवाहा, रामजी कुशवाहा, नवल प्रसाद गणेश प्रसाद, विष्णु दयाल कुशवाहा,मू रश्मि सिंह, मू रितिका वगैरह बड़ी संख्या में मूलनिवासी बंधु शामिल हुए।