
देहरादून। उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में एनसीईआरटी द्वारा संशोधित सिलेबस लागू हो गया। सरकारी स्कूलों में किताबें पहुंचने तक छात्र-छात्राएं विद्यालयी शिक्षा परिषद की वेबसाइट
(www.ubse.gov.in) से नए सिलेबस को डाउनलोड कर पढ़ाई जारी रख सकते हैं। विद्यालयी शिक्षा परिषद के अपर सचिव बीएमएस रावत ने बताया कि संशोधित सिलेबस को परिषद की वेबसाइट पर अपलोड किया जा चुका है। एनसीईआरटी ने वर्ष 2023-24 के लिए सिलेबस संशोधित किया है।