चमोली। छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव, साइबर क्राइम महिला सम्बन्धी अपराधों एवं उत्तराखण्ड पुलिस के गौरा शक्ति ऐप की दी जा रही महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे जन जागरूकता अभियान के क्रम में आज दिनांक 06-05-2023 को चौकी प्रभारी लंगासू उपनिरीक्षक दिलबर सिंह कण्डारी द्वारा राजकीय इन्टर कालेज लगांसू के छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव, यातायात के नियमों, महिला सुरक्षा, उत्तराखण्ड पुलिस के गौरा शक्ति ऐप, डायल 112 आदि के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जागरुक किया गया। साइबर क्राइम व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बारे में जानकारी देते हुए छात्र-छात्राओं को बताया गया की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी भी अंजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट या अन्जान नम्बरों से आने वाली व्हाट्सएप कॉल स्वीकार न करें और न ही किसी के बहकावें में आये। इस दौरान छात्र-छात्रओं द्वारा भी साइबर क्राइम, सोशल मीडिया व इंटरनेट से सम्बन्धित प्रश्न पूछे गये एवं महोदय द्वारा उनका जवाब देते हुए छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया। चमोली पुलिस के जन-जागरूकता अभियान आगे भी जारी रहेंगे। इस दौरान सिविल जज कर्णप्रयाग कार्तिकेय जोशी, प्रधानाचार्य रा0इ0का0 लंगासू योगेन्द्र सेमवाल व शिक्षकगण मौजूद रहे।