उधमसिंह नगर। वर्तमान में राष्ट्रीय राजमार्ग व राज्य राजमार्ग के किनारे अतिक्रमण हटाए जाने के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था। अभियान के तहत उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा अतिक्रमण के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना केलाखेड़ा, सितारगंज व जसपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में हाईवे के किनारे, बाजार व अन्य क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही के दौरान अतिक्रमण कर रहे फड़, ठेले, दुकानें आदि हटाए गए व चालानी कार्यवाही की गई।