भीमताल। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम कल दिनांक 12 मई 2023 इसको जारी हुआ। जिसमें लेक्स इंटर नेशनल स्कूल भीमताल की छात्रा दीपशिखा आगरी ने 96.20% अंकों के साथ कक्षा 10 की परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया! मूल रूप से छाना उपाध्याय (सैमधार) ग्राम सभा की रहने वाली दीपशिखा आगरी के पिता अर्जुन आगरी राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जलना लमगड़ा में सहायक अध्यापक अंग्रेजी के पद पर कार्यरत हैं। इनकी माता रेखा आगरी गृहणी है दीपशिखा आगरी तीन भाई बहन है जिसमें दीपशिखा आगरी सबसे बड़ी है छोटी बहन वेंभवी आगरी अभी कक्षा 8वीं में पढ़ती है तथा भाई कार्तिक आगरी कक्षा 3 का छात्र है दीपशिखा ने बताया कि वह भविष्य में विज्ञान के क्षेत्र में अपनी सेवा देना चाहती हैं उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा शिक्षकों को दिया दीपिका की इस सफलता पर अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय कुमार टम्टा ,पूर्व अध्यक्ष संजय भाटिया, बी पी कोहली ,सुंदर आर्य, हरीश आगरी, विवेकानंद टम्टा, गिरीश धौनी, रमेश चंद्र लोबिया, ललित भारती, वंचित स्वर अखबार के संपादक एडवोकेट डॉ प्रमोद कुमार, ब्यूरो चीफ प्रकाश चंद आर्या सहित अनेक परिवार तथा मित्र जनों ने उन्हें बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।