पिथौरागढ़। आज दिनाँक- 15.05.2023 को, AHTU (एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनीट) टीम पिथौरागढ़ को चाईल्ड हैल्प लाईन से सूचना मिली कि अस्कोट में दो बालिकाऐं जिसमें एक बालिका के माता व पिता नही हैं तथा दूसरी बालिका के पिता नहीं है, जिसकी मां उसे स्कूल भेजने व पालन पोषण करने में असमर्थ है। AHTU टीम से अपर उ0नि0 तारा बोनाल, हे0 का0 दीपक खनका, कास्टेबल रणवीर कम्बोज तथा चाईल्ड हैल्प लाईन से लक्ष्मण सिंह, तथा उर्मिला कार्की द्वारा उक्त दोनों बालिकाओं को लाकर CWC के समक्ष प्रस्तुत किया गया । जिनके द्वारा कार्ड संस्था में उनके पुनर्वास की व्यवस्था की गयी । दोनों का दाखिला भी पुनः स्कूल में कराया जायेगा ।