अल्मोड़ा। पुलिस के थाना भतरौजखान द्वारा एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित सिद्धदोष बंदी दिनेश सिंह पुत्र बलवन्त सिंह निवासी कोटा पिंगली थाना/तहसील धूमाकोट, जनपद पौड़ी गढ़वाल को तहसील क्षेत्र धूमाकोट, पौड़ी गढवाल से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। उक्त बंदी 90 दिवस पैरोल पर रिहा था तथा पैरोल अवधि समाप्त होने के उपरांत भी जिला कारागार अल्मोड़ा में उपस्थित नही हो रहा था। कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा मारुति 800 कार के चालक मनोज भट्ट निवासी जागेश्वर, थाना दन्या , अल्मोड़ा व चौखुटिया पुलिस द्वारा मोटर साइकिल चालक चन्द्र प्रकाश शर्मा निवासी ग्राम थापला, मासी चौखुटिया, अल्मोड़ा को शराब पीकर वाहन चलाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर दोनों वाहनों को सीज किया गया।