
बागेश्वर। अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एशोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय कुमार टम्टा के नेतृत्व में शिक्षकों के स्तानंतरण को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी बागेश्वर के माध्यम से महा निर्देश विद्यालय शिक्षा को ज्ञापन भेजा गया ज्ञापन में कहा गया है कि वार्षिक स्थानांतरण के अंतर्गत प्राथमिक से मध्यमिक तक के शिक्षकों से सुगम से दुर्गम में अनिवार्य स्थानांतरण हेतु 10 विकल्प भरने के निर्देश दिए गए हैं. जबकि कुछ पदों में स्थानांतरण के दायरे में आने वाले शिक्षकों की अपेक्षा सुगम एवं दुर्गम के दायरे में आने वाले विद्यालयों में रिक्तियों की संख्या न्यूनतम है.एलटी स.अ. के कई विषयों में दुर्गम में पद रिक्त नहीं हैं. इस कारण सुगम स्कूलों में कार्यरत शिक्षक विकल्प नहीं भर पा रहे हैं.
इस हेतु सुगम दुर्गम दोनों श्रेणियों के विद्यालयों में अनिवार्य स्थानांतरण के दायरे में आने वाले शिक्षकों के पदों को रिक्त मानते हुए विकल्प भरने की छूट दी जानी चाहिए.अथवा स्थानांतरण के दायरे में आने वाले दोनों श्रेणियों के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की काउंसलिंग की जानी चाहिए. इससे विद्यालय को शीघ्र ही शिक्षक के बदले शिक्षक मिल पायेगे और सुगम दुर्गम में कार्यरत शिक्षकों को भी विकल्प हेतु उचित स्कूल मिल जायेंगे. इस प्रकार यह व्यस्था विद्यालय व शिक्षक दोनों के हित में है.
अतः आपसे विनम्र अनुरोध अनुरोध है कि अनिवार्य स्थानांतरण के दायरे में आने वाले शिक्षकों के पदों को रिक्त मानते हुए अथवा स्थानांतरण हेतु काउंसलिंग कराते हुए शिक्षकों को विकल्प भरने की सहमति प्रदान करने की करें.