चमोली। पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड़ अशोक कुमार (IPS) के निर्देश पर “आपरेशन मुक्ति” भिक्षा नहीं, शिक्षा दें के तहत उत्तराखण्ड़ में भिक्षावृति में लिप्त बच्चों की शिक्षा व उनके पुनर्वास हेतु “आपरेशन मुक्ति” अभियान चलाया जा रहा है। अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल के कुशल निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन/नोडल अधिकारी ऑपरेशन मुक्ति नताशा सिंह के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 17.05.23 को प्रभारी ऑपरेशन मुक्ति टीम चमोली द्वारा कस्बा गौचर में 03 बच्चों का प्राथमिक विद्यालय गौचर में दाखिला कराया गया। जिसमें नाम पता कुलदीप पुत्र विकास उम्र 12 वर्ष निवासी मेला गेट गौचर, परमजीत पुत्र विकास उम्र-10 वर्ष निवासी उपरोक्त व कार्तिक पुत्र अशोक उम्र-8 वर्ष निवासी उपरोक्त। उक्त बच्चों के अभिभावकों द्वारा बताया गया की आर्थिक स्थिति ठीक ने होने के कारण बच्चों की पढ़ाई आगे जारी नहीं कर सके, ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा अभिभावकों को नियमित रूप से बच्चों को स्कूल भेजने की हिदायत दी गयी, साथ ही शिक्षकों को भी समय-समय पर
“आपरेशन मुक्ति” अभियान के तहत भिक्षावृत्ति में लगे बच्चों को भिक्षा से शिक्षा की ओर अग्रसर कर उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए चमोली पुलिस द्वारा लगातार जनजागरूकता अभियान चलाकर आमजमानस को जागरूक किया जा रहा है।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक ऑपरेशन मुक्ति विजय भारती व अन्य कर्मचारी मौजूद रहें।