
चम्पावत। क्षेत्र के ग्राम चौकी में एक दलित युवती की हत्या हुई है। जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। युवती का शव बुधवार की सुबह गांव से करीब एक-डेढ़ किमी दूर जंगल के नजदीक सड़क किनारे पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। प्रथम दृष्टया हत्या गला घोंट कर किए जाना प्रकाश में आ रहा है। वहीं यु के परिजनों ने एक मंदिर के पुजारी पर हत्या करने का शक जताया है। घटना को लेकर क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं।