चम्पावत। चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत हुई युवती की हत्या की सूचना के 05 घण्टे के भीतर चम्पावत पुलिस द्वारा किया गया अभियुक्त गौरव पाण्डे पुत्र फणेन्द्र पाण्डे, नि0 सल्ला, कोतवाली चम्पावत को गिरफ्तार अभि0 से गहन पूछताछ पर यह तथ्य सामने आया कि गौरव पाण्डे व मृतका के बीच प्रेमप्रसंग था परन्तु गौरव पाण्डे की किसी अन्य लड़की से शादी हो जाने के बावजूद भी मृतका का गौरव पाण्डे के घर आना जाना व कॉल करना आदि जारी रहा, जिस कारण गौरव पाण्डे की गृहस्थी मे दिक्कत होने पर अभि0 गौरव पाण्डे उपरोक्त द्वारा बवीता उपरोक्त को रास्ते से हटाने के उदेश्य से दुपट्टा से गला घोट कर बवीता की हत्या कर दी अभियुक्त के निसानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक मोबाईल व एक दुपट्टा बरामद किया गया है।