
देहरादून। आज 19 मई को छठी यूथ उत्तराखंड बालक – बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के बॉक्सिंग रिंग में किया गया। मुख्य अतिथि नेशनल मेडलिस्ट रमेश चतुर्वेदी ने कहा कि लगातार प्रैक्टिस कर ही हम पदक प्राप्त कर सकते हैं उन्होंने कहा कि बॉक्सिंग के खेलने 2 या 3 मिनट के प्रदर्शन के लिए आपको कठिन परिश्रम करना होता है जिससे आप गोल्ड मेडल प्राप्त कर सकते हैं।प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग की 32 टीमों के 151 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं. इस प्रतियोगिता में 126 मुकाबले खेले जाएंगे अंतिम दिन सभी विजेता खिलाड़ियों पदक प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।यूथ राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में अल्मोड़ा ,बागेश्वर, चमोली, चंपावत ,देहरादून ,गर्ल्स हॉस्टल पिथौरागढ़, हरिद्वार ,नैनीताल, पिथौरागढ़ ,पौड़ी, साई पिथौरागढ़, साई हॉस्टल कोटद्वार, उधम सिंह नगर , महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून, काशीपुर एवं साई हॉस्टल टनकपुर की टीम के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के कोच प्रदीप कुमार ऐरी विशेष रुप से जज एवं रैफरी की भूमिका अदा कर रहे हैं।आज सभी प्री क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल के 68 मुकाबले खेले गए ।