
नैनीताल। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट नैनीताल पुलिस टीम ने सैक्स रैकैट का किया पर्दाफाश पुलिस ने किया अबकी बार देह व्यापार पर प्रहार,सरगना तानिया शेख सहित कुल 06 को किया गिरफ्तार सभी युवक व युवतियों द्वारा विगत काफी समय से नाबालिक लड़कियों व युवतियों को अलग-अलग स्थानो से नौकरी दिलाने का झांसा देकर बुलाने व कमरे मे बंधक बनाने व जिस्मफरोशी का धंधा कराने पर थाना काठगोदाम में भादवि व अनैतिक देह व्यापार अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर निरीक्षक ललिता पाण्डेय प्रभारी एन्टी हयूमन ट्रैफिकिंग मय पुलिस टीम द्वारा सरगना तानिया शेख सहित 03 महिला एवं 03 पुरूषों कुल -06 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।गिरफ्तारी-1- तानिया शेख पत्नी अनारूल शेख निवासी- रनचन्द्रा, खली, दखनीश्वर 24 परगना, बसन्ती पोस्ट सोना काली पश्चिमी बंगाल।
2- उमा पत्नी मुकेश कुमार निवासी- शिवपुरी देव नगर, दमुआढॅूगा काठगोदाम।
3- रंजिता उर्फ पलक पत्नी प्रकाश विश्वास निवासी दिनेशपुर उ0सि0नगर।
4- मुकेश पुत्र शिवचरण निवासी- शिवपुरी देव नगर, दमुआढॅूगा काठगोदाम।
5- रज्जक पाईक पुत्र बजैल पाईक निवासी- निवासी दक्षिण राईपुर वेस्ट बंगाल।
6- नौशाद पुत्र अताउल्लाद निवासी-जे-49 गली न0- 07, कालका, न्यू दिल्ली।