पिथौरागढ़ दिनांक- 21.05.2023 को उ0नि0 बबीता टम्टा, कोतवाली पिथौरागढ़ एवं हमराही हे0 कानि0 पंचानन मण्डल द्वारा होटल/ढाबा चैकिंग के दौरान चन्द्रभागा पुल ऐंचोली के निकट स्थित मां भगवती भोजनालय में चैकिंग/छापेमारी कर होटल/ढाबा संचालक मनोज तिवारी पुत्र स्व0 जगदीश चन्द्र तिवारी, निवासी- ग्राम व पो0 थरकोट थाना कोतवाली पिथौरागढ, जिला पिथौरागढ, उम्र-25 वर्ष को दुकान में अवैध रुप से लोगों को शराब पिलाने/ बेचने पर गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से अवैध अंग्रेजी शराब भी बरामद हुई, अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में आबकारी अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष जाजरदेवल, मदन सिंह बिष्ट द्वारा जाजरदेवल क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान नवीन सिंह पुत्र किशन सिंह, निवासी- नैनी सैनी थाना जाजरदेवल जिला पिथौरागढ़ उम्र- 35 वर्ष को स्वयं की पत्नी के साथ लड़ाई-झगड़ा/ मारपीट कर शांति व्यवस्था भंग करने पर धारा- 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया।