बागेश्वर हिमांशु कुमार वर्मा , पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर के आदेशानुसार व क्षेत्राधिकारी बागेश्वर के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक: 21-05-2023 को कोतवाली पुलिस टीम द्वारा नगर क्षेत्रान्तर्गत शान्ति/सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर भागीरथी के पास लीला देवी पत्नी प्रदीप भट्ट निवासी भागीरथी, बागेश्वर को 84 पव्वे गुलाब देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी महिला को पुलिस टीम द्वारा मौके से अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कोतवाली बागेश्वर में मु0FIR No- 44/2023 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया ।