अल्मोड़ा युवाओं एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को नशे के मकड़जाल से बचाने हेतु नशे के तस्करों पर सर्तक दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु एस0एस0पी0 अल्मोड़ा द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों एवं एसओजी टीम को सख्त निर्देश दिये गये है। जिसके अनुपालन में युवाओं की रगों में जहर घोलने वाले सौदागरों को अल्मोड़ा पुलिस लगातार गिरफ्तार कर रही है। दिनाॅक- 05.09.2021 को एसओजी अल्मोड़ा एवं कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा विवेकानंद पार्क नियर कब्रिस्तान गेट अल्मोड़ा* के पास दो युवक जो काले रंग के पल्सर 200Ns में हल्द्वानी की ओर से आ रहे थे, संदिग्ध प्रतीत हुए पुलिस की चैकिंग देख दोनों युवकों ने भागने की कोशिश की पुलिस की तत्परता से दोनों युवक भागने में असफल रहे। पूछताछ एवं चैकिंग किये जाने पर पीछे सीट में बैठे हिस्ट्रीशीटर आमिर खान के कब्जे से प्लास्टिक के थैले में 19.17 ग्राम स्मैक एवं इलैक्ट्रानिक तराजू तथा 29, 000 रु* के साथ गिरफ्तार किया है।प्रभारी एस0 ओ0 जी0 नीरज भाकुनी ने बताया कि आमिर खान हल्द्वानी से स्मैक खरीद कर अल्मोड़ा में युवाओं को बेचने की फिराक में था,एसओजी की कार्यवाही में गिरफ्तार किया गया है।आमिर खान उपरोक्त के विरुद्ध पूर्व में कोतवाली अल्मोड़ा में मारपीट, एन0 डी0 पी0 एस0 गुंडा एक्ट तथा चोरी सहित 09 अभियोग पंजीकृत है, तथा हिस्ट्रीशीटर घोषित किया गया है।