
अल्मोड़ा। उत्तराखंड विद्यालय परिषद रामनगर द्वारा आज हाई स्कूल इंटर परीक्षा का परिणाम जारी किया गया जिसमें विवेकानंद बाल विद्या मंदिर जीवन धाम अल्मोड़ा की कक्षा 10 की छात्रा बबली आर्य ने 95.4 0% अंक प्राप्त कर प्रदेश की प्रदेश मेरिट सूची में18 वां स्थान प्राप्त करके विद्यालय व जिले का नाम रोशन किया बबली आर्य ने 500से 477अंक प्राप्त किये है जिसमें हिंदी में 95,संस्कृत में 97,गणित में 97,विज्ञान में 96 ,सामाजिक विज्ञान में 92,में अंग्रेजी में 94 अंक प्राप्त किये है बता दे बबली के पिता पानी राम एक मजदूर हैं जबकि माता चंपा देवी गृहणी हैं बबीता की पढ़ाई का पूरा खर्चा उनके ताऊ को कुंवर राम द्वारा उठाया जा रहा है कुंवर राम लोक निर्माण विभाग में कार्यरत हैं बबली भविष्य में डाॅक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहिए है उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता ताऊ ताई और शिक्षकों को दिया है बबली आर्य की इस सफलता पर उनके विद्यालय की प्रधानाचार्या गोदावरी चतुर्वेदी ने उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी और समस्त शिक्षकों ने व उनके मित्रों और रिश्तेदारों सहित उनके पिता पनी राम उनकी माता चंपा देवी, ताऊ कुंवर राम और ताई मधुली देवी उनके भाई भानु प्रकाश सहित अनेक लोगों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।