
हल्द्वानी बामसेफ का 22 वां उत्तराखंड राज्य अधिवेशन दिनांक 27 व 28 मई को सुचेतना सभागार हल्द्वानी में शुरू हुआ है कार्यक्रम का शुभारंभ झण्डारोहण सह प्रतिज्ञा समारोह से शुरू हुआ उसके बाद उद्घाटन सत्र चला जो 10:30 से 12:30 तक चला जिसका उद्घघाटन नंदी दीदी ने किया मुख्य अतिथि कुलदीप सिंह बम्पाल विशिष्ट अतिथि ललित मोहन, डी के सिंह संचालन देवेंद्र कुमार प्रस्तावना आर के गौतम अध्यक्षता सुनीता कप्परवाल के द्वारा की गई जिसमें उन्होंने संगठन की मजबूती को लेकर कहा कि हमको सभी को एक साथ लेकर काम करना होगा तभी संगठन मजबूत होगा उसके बाद दोपहर भोजन अवकाश हुआ फिर कार्यशाला- १ जिसका विषय: सांगठनिक व्यवहार: एक स्वावलोकनात्मक चिंतन, और सभी ग्रुप ने अपने-अपने विचार बताते हुए कहा कि हमें संगठन को आगे बढ़ाने के लिए लोगों से कैसा व्यवहार करना चाहिए उस पर चर्चा की गई सभी ग्रुपों से एक ही बात निकल कर आई कि हमें संगठन के सभी लोगों के साथ समानता का व्यवहार करना चाहिए सत्र का संचालन संजय कुमार, प्रस्तावना अनिल कुमार टम्टा, अध्यक्षता मनोज कुमार आर्य ने किया उसके बाद कलाचार सत्र शुरू हुआ जो शाम 4:00 बजे से 5:00 बजे तक रहा जिसका विषय bs4 आधारित कलाचार प्रस्तुति। जिसमें अलग-अलग कलाकारों ने गाना गाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया इस सत्र का संचालन सरोज गौतम ने किया प्रस्तावना कुलदीप कटारिया इसकी अध्यक्षता महेंद्र सिंह कामा ने की इसके बाद कार्यशाला – 2 जिसका विषय- bs4 अभियान की उपलब्धियां, चुनौतियां और भविष्य की कार्ययोजना था जिसमें वक्ताओं ने bs4 की उपलब्धियां बताई और भविष्य में इसकी कार्य योजना कैसी रहेगी उसके बारे में चर्चा की गई इस सत्र का संचालन देवेंद्र अग्निहोत्री प्रस्तावना धर्मवीर सैलानी ने की।