
पिथौरागढ़ दिनांक-26.05.2023 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़, मोहन चन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में अपर उ0नि0 विनीता नेगी एवं हमराही का0 गोविन्द सिंह द्वारा होटल/ढाबा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक्वापैराडाइड झील के पास स्थित चाय- नाश्ते की दुकान/ ढाबे में चैकिंग/छापेमारी कर ढाबा संचालक, सूरज सिंह पुत्र पूरन सिंह, निवासी इग्यार देवी गुरना, थाना/ जिला पिथौरागढ उम्र-22 वर्ष को अवैध रुप से लोगों को शराब पिलाने/ बेचने पर गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 48 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब भी बरामद हुई। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 21/60 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। इसी क्रम में दिनांक- 27.05.2023 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीडीहाट, हिमांशु पंत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा डीडीहाट क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान 02 व्यक्तियों क्रमश: 1.दीपक कन्याल पुत्र खगेन्द्र सिंह कन्याल, निवासी- ग्राम काण्डामान सिंह नारायण नगर थाना अस्कोट जिला पिथौरागढ़ एवं 2. नवीन सिंह सोरागी पुत्र हरक सिंह, निवासी- ग्राम व पोस्ट पमस्यारी थाना डीडीहाट जिला पिथौरागढ़ उम्र- 36 वर्ष, को शांति व्यवस्था भंग करने पर धारा- 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।