
पिथौरागढ़ दिनांक- 28.05.2023 को थानाध्यक्ष कनालीछीना,जावेद हसन द्वारा कनालीछीना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान वाहन चालक, महेन्द्र सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह, निवासी- खतीगाँव थाना/जिला पिथौरागढ़ उम्र- 40 वर्ष को एवं उ0नि0 दिनेश चन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी चण्डाक द्वारा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान वाहन चालक, कमल सिंह सौन पुत्र देव सिंह, निवासी- वड्डा थाना जाजरदेवल जिला पिथौरागढ़ उम्र- 35 वर्ष, को शराब के नशे में मदहोश होकर वाहन चलाने पर गिरफ्तार कर, दोनों के वाहन सीज किये गए।इसी क्रम में हाइवे पेट्रोलिंग में नियुक्त अपर उ0नि0 भुवन सिंह द्वारा चैकिंग के दौरान ओम पाठक पुत्र प्रदीप कुमार पाठक,निवासी- कृष्णापुरी थाना/जिला पिथौरागढ़ उम्र- 22 वर्ष को लड़ाई-झगड़ा /शांति व्यवस्था भंग करने पर धारा- 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया।इसके अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक यातायात एवं जनपद के समस्त थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 70 लोगों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गयी, जिसमें 01 नाबालिग चालक के वाहन को सीज कर उसके अभिभावक का 25 हजार रु0 का चालान कर चालानी रिपोर्ट मा0न्याया0 प्रेषित की गई तथा बिना कागजात/बिना डी0एल0 के वाहन चलाने पर 02 वाहन सीज किये गए।