
पिथौरागढ़ दिनांक- 19.12.2022 को शिकायतकर्ता आलोक कुमार दास,निवासी- भाटकोट पिथौरागढ़ द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई थी, कि दिनांक- 12/11/2022 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर स्वयं को उनका रिश्तेदार बताकर उनसे 20,000/- रुपये ठग लिये गए हैं। तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा- 420 IPC के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उ0नि0 सुरेश कम्बोज द्वारा की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन, परवेज अली के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम द्वारा साइबर सैल की मदद से गहन पतारसी- सुरागरसी करते हुए विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त मुबारिक खान पुत्र शरीफ खान, निवासी- ग्राम गुड़गाँव थाना कामां जिला भरतपुर, हाल निवासी- अब्बास कॉलोनी थाना- कामां जिला भरतपुर (राजस्थान) को भरतपुर, राजस्थान से पकड़कर, अभियुक्त द्वारा वादी के साथ की गई धोखाधड़ी से सम्बन्धित सम्पूर्ण धनराशि कुल- 20,000/- रु0 वादी को वापस दिलाये गए।शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस की कार्यवाही की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया