बागेश्वर दिनांक:30.05.23 को पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर/कपकोट शिवराज सिंह राणा के पर्यवेक्षण में कोतवाली क्षेत्रांतर्गत अवैध मादक पदार्थों की चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर प्रभारी SOG उ0नि0 प्रहलाद सिंह व टीम द्वारा दीपक सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी ग्राम द्वारसों बागेश्वर उम्र 24 वर्ष के कब्जे से (स्थान द्वारसों) 2.45 ग्राम स्मैक बरामद की गई। मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर उक्त के विरुद्ध कोतवाली बागेश्वर में FIR No- 46/2023 धारा 8/21 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत किया गया ।