
पौड़ी दिनांक 01.06.2023 को जनपद के थाना सतपुली में किसी स्थानीय व्यक्ति द्वारा सूचना दी कि सतपुली गुमखाल मार्ग पर बैरगांव पुल के पास एक वाहन रोड़ से नीचे गहरी खाई में गिर गयी है। सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी गुमखाल उपनिरीक्षक मुकेश भट्ट मय पुलिस बल व आपदा उपकरणों सहित तत्काल मौके पर पहुँचकर वैगनआर कार नंबर- RJ-20 CB 7029 जो सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरी थी में फंसे घायल_व्यक्तियों को पुलिस_टीम द्वारा कड़ी मशकत से रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकालकर 108 एम्बूलेन्स के माध्यम से उपचार हेतु कोटद्वार अस्पताल भेजा गया।