देवास बच्चों और युवाओं के बीच ऑनलाइन गेम का क्रेज जानलेवा साबित हो रहा है और कई लोग गेम खेलने के दौरान हादसों का शिकार हो चुके हैं. ताजा मामला मध्य प्रदेश के देवास जिले का है जहां मोबाइल फोन पर पबजी गेम खेलते-खेलते 19 वर्षीय एक दिव्यांग की मौत हो गई.गेम खेलते हुए चीख उठा युवकऑनलाइन गेम खेलते वक्त पहले लड़का अचानक जोर से चिल्लाया फिर कथित तौर पर बेहोश हो गया, आखिर में उसने दम तोड़ दिया. देवास जिले के इंड्रस्टियल एरिया थाना इलाके स्थित शांतिनगर में रविवार दोपहर को यह हादसा हुआ.औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने मंगलवार को बताया कि परिजनों के मुताबिक 11th क्लास का छात्र दीपक राठौर रविवार दोपहर को अपने घर पर अपने मोबाइल फोन पर पबजी खेलते समय अचानक बेहोश हो गया. उन्होंने कहा कि इसके तुरंत बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.हार्ट अटैक हो सकती है वजहअनिल शर्मा ने बताया कि दीपक पैर से दिव्यांग था. हाल ही में उसने दसवीं की परीक्षा पास की थी और 11वीं में दाखिला लिया था. उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और शव का पोस्टमॉर्टम करने के बाद उसके परिजन को सौंप दिया है. शर्मा ने बताया कि मृतक का विसरा जांच के लिए भोपाल भेजा जाएगा और उसके बाद ही मौत की असली वजह साफ हो पाएगी. हालांकि, शुरुआती जांच में पता चलता है कि उसकी मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना हो सकता है.दीपक को थी पबजी की लत दीपक की मौत के बाद उसके परिजनों ने बताया कि वह पबजी गेम का बहुत शौकीन था और पिछले दो दिन से गेम में ज्यादा ही बिजी रहने लगा था. जब यह हादसा हुआ तब घर पर सिर्फ दीपक और उसकी भांजी मौजूद थे. परिजनों ने बताया कि दीपक के पिता की बहुत पहले मौत हो चुकी है और वह पांच भाई-बहनों में सबसे छोटा था.ऑनलाइन गेम की वजह से राज्य में कई बच्चे जान गंवा चुके हैं. इससे पहले इंदौर में भी एक बच्चे की पबजी गेम खेलते वक्त मौत हो गई थी
साभार zeenews