देहरादून उत्तराखंड का एक जवान आज देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गया है। गढ़वाल राइफल्स की 11वी बटालिन में तैनात पौड़ी जिले के सुदूरवर्ती गांव सकनोली, चौबट्टाखाल का रहने वाला जवान मनदीप सिंह नेगी आज देश के लिए शहीद हो गए हैं। मनदीप नेगी जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में शहीद हो गए हैं, वही मनदीप नेगी की शहादत की खबर सुनते ही उनके परिवार और क्षेत्र में मातम सा छा गया है। मनदीप नेगी के शहादत पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सही तमाम कैबिनेट मंत्रियों और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ने गहरा दुख प्रकट किया है और इस दुख की घड़ी में परिजनों को अपनी ओर शोक सांत्वना दी है।